Site icon Khabribox

नैनीताल: मैप माई इण्डिया में प्रशिक्षित हुए नैनीताल पुलिस, अधि0/कर्मचारीगण, दी गई यह अहम जानकारी

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार कोतवाली परिसर स्थित मिटिंग हॉल में मैप माई इण्डिया से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।          
      
दी जानकारी

इस कार्यशाला में मैप माई इण्डिया की ओर से आये प्रशिक्षक अनिल शर्मा द्वारा जनपद नैनीताल से यातायात, सीपीयू, थाना/चौकी से आये अधि०/कर्मगणों को डायवर्जन के वक्त कम से कम दूरी वाले सुरक्षित मार्ग, गतिसीमा, पार्किंग स्थल, ट्रैफिक लाईट, जन सुविधाओं जैसे अस्पताल, रेस्टोटेंट, पर्यटक स्थल आदि की जानकारी, आसानी से प्रदान की जा सकती है। सड़क सम्बन्धी सूचना ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना सम्भावित स्थल, खतरनाक मोड़, विभिन्न कारणों से धरना प्रदर्शन, खराब रोड, यातायात डायवर्जन आदि की जानकारी में भी मददगार है, के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

Exit mobile version