नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में नगर के टिफिनटॉप में जाने के लिए नयी व्यवस्था लागू की गई है।
लागू की गई नयी व्यवस्था
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की ओर से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके लिए अब पैदल टिफिन टाॅप तक जाने के लिए लोगों को 50 तथा घुड़सवारी करके जाने वालों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि विभाग की ओर से बारापत्थर घोड़ा स्टैंड, आयार पाटा में आयार जंगल कैंप के समीप व शेरवुड रोड पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है।