Site icon Khabribox

नैनीताल: 33वें सड़क सुरक्षा मुहिम में काठगोदाम पुलिस ने वाहन चालकों का स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण कर यातायात नियमों की दी जानकारी

आज 33 वें सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा
सभी थाना प्रभारियों को वाहन चालकों/ आमजनमानस को जागरूक किये जाने के निर्देश पर थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक* द्वारा रेलवे स्टेशन पर टैक्सी, आटो, बस व विभिन्न वाहन चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।

वाहन चालकों का किया स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण

इस गोष्ठी में रश्मि भट्ट एआरटीओ हल्द्वानी , निखिल शर्मा परिवहन कर अधिकारी , डा0 अभिनाष कुमार राय मेडिकल आफिसर, गणेश शंकर नेत्र विशेषज्ञ मोटाहल्दू, लालकुआं ने प्रतिभाग कर विभिन्न वाहन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण किया गया।

यातायात नियमों की दी जानकारी

चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नशे में वाहन न चलाये जाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करने, तेज गति में वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त आमजनमानस को भी यातायात नियमों से जागरूक किया गया।

Exit mobile version