नैनीताल से जुड़ी खबर है। भवाली में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह ने आज शुक्रवार को कैंची धाम नीम करोली महाराज, घोड़ाखाल गोल्ज्यू देवता मंदिर के दर्शन किये।
राज्यपाल ने कैंची धाम के किए दर्शन
जिस पर उन्होंने कैंची धाम मंदिर के प्रदीप साह भयु ने मंदिर दर्शन कराएं। गोलू देवता में पुजारी कुँवर नंदन जोशी ने विधिवत पूजा अर्चना कराई। इसके साथ ही उन्होंने देश समाज की खुशहाली के लिए प्राथना की।
देश समाज की खुशहाली की प्राथना की
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से देवों की भूमि रहा है। कैची धाम की पवित्रता, दिव्वता सबसे अलग है। ऐसा लगता है कि बाबा के सामने दर्शन हुए हो। उत्तराखंड देवों, सैनिकों, तपो व संतो की भूमि है, ऐसा लगता है महाराज ने आशीर्वाद दिया है।
आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केदारनाथ के प्रांगण से खड़े होकर कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। बाबा का आशीर्वाद उत्तराखंड पर है, आने वाला समय भारत को विकसित राष्ट्र व विश्व गुरु बनने से कोई नही रोक सकता।