नैनीताल: हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा युग मंच पुरूष होली कार्यक्रम

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। नैनीताल शहर में युग मंच पुरुष होली हषोल्लास से मनाई जाएगी।

युग मंच पुरुष होली

इसका आयोजन कल 2 मार्च से किया जाएगा। इस संबंध में युग मंच अध्यक्ष जहूर आलम ने बताया कि युग मंच 27 वें होली महोत्सव का आयोजन 2 मार्च को नैना देवी मंदिर से शुरू करेगा। सप्ताह भर चलने वाले महोत्सव का समापन 08 मार्च को शारदा संघ से परंपरागत आशीष होली जुलूस के साथ किया जाएगा। जिसमें खड़ी होली, महिला होली, बाल होली का आयोजन होगा। साथ ही इसमें कुमाऊं से छह होल्यारों की टीम, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थाओं, शारदा संघ, रामसेवक सभा, नैनीताल समाचार, नैना देवी ट्रस्ट समेत अन्य लोग प्रतिभाग करेंगे।