नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में नगर पालिका नैनीताल के सफाई कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में कहीं यह बात
कर्मियों ने बताया कि उनको पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। जिस पर आज देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें संघ अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने बताया पालिका कर्मियों, आउटसोर्सिंग व दैनिक वेतन कर्मियों को विगत दो माह से नए पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है। इस कारण उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने बताया ज्ञापन में यह भी मांग की है कि 15 अप्रैल से सीजनल कर्मचारी रखे जाएं।
आंदोलन की चेतावनी
जिस पर परेशान कर्मियों ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है।