नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने को आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने यातायात अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
दिए यह निर्देश
जिसमें आईजी ने कहा कि शिकायत मिलने पर संबंधित थाना-चौकी के प्रभारी जिम्मेदार होंगे। साथ ही लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि नैनीताल, भवाली व पहाड़ों को आवाजाही करने वाले पर्यटक वाहनों की शहर में पूरी तरह एंट्री बंद कर वाहनों को तय बाईपास से भेजना सुनिश्चित करें। दिन में मुख्य सड़कों पर डंपरों की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने को कहा। सड़क किनारे लावारिश हालत में खड़े वाहनों को सीज करने और अवैध रूप से संचालित हो रहे ठेली, रेहड़ी को हटाने के निर्देश दिए हैं।