Site icon Khabribox

नैनीताल: चार दिन गुलजार रहने के बाद फिर वीरान हुए नैनीताल के पर्यटक स्थल

नैनीताल में 4 दिनों तक उमड़ी पर्यटकों की भीड़ के बाद अब सभी पर्यटक स्थल एक बार फिर से वीरान हो गए हैं। सुबह से शहर के अधिकांश पर्यटक स्थलों पर इक्का-दुक्का पर्यटक ही नजर आए। शहर की रूसी बाईपास भवाली रोड पर बनी अस्थाई कार पार्किंग भी पूरी तरह से खाली हो गई है इसके अलावा शहर के अंदर डीएसए पार्किंग भी अब खाली होने लगी है।

बीते 4 दिनों तक सरोवर नगरी नैनीताल में 40 हजार से अधिक पर्यटक घूमने पहुंचे थे

आपको बताते चलें कि वीकेंड के चलते बीते 4 दिनों तक सरोवर नगरी नैनीताल में 40 हजार से अधिक पर्यटक घूमने पहुंचे थे  नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही थी। पर्यटकों की भीड़ से नैनीताल के पर्यटन कारोबारी काफी खुश नजर आए।

पर्यटन कारोबारियों को पर्यटकों के आने की उम्मीद

कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद पर्यटक इस बार नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का दीदार करने पहुंचे थे । इससे पर्यटन कारोबार काफी खुश है। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड व पर्यटन सीजन के दौरान इसी तरह पर्यटक नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख करेगा।

Exit mobile version