Site icon Khabribox

नैनीताल एसएसपी मीणा का तस्करों पर प्रहार, पुलिस की सजकता से सलाखों के पीछे पंहुच रहें नशे के तस्कर

ऐस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर प्रचलित अभियान के अंतर्गत युवाओं में नशाखोरी एवं मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने‌ हेतु अभियान में है।

नशे‌ के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल डॉ0 जगदीश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में दिनांक. 02.10.2023 को जनपद की एसओजी टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा धानाचूली बैण्ड मुक्तेश्वर के पास चैकिंग के दौरान 01 चरस तस्कर को कुल 02 किलो 02 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध में चरस तस्कर उज्जवल सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी-बलोनी बेडचुला, धारी थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल के विरुद्ध धारा- 20 एनडीपीएस अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी
2- उ0नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली
3- हे0का0 जगदीश भारती
4- का0 सुरेन्द्र यादव

Exit mobile version