Site icon Khabribox

नैनीताल: सुसाइड पॉइंट के नीचे मिली युवक की जली हुई लाश, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के भीमताल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सुसाइड पॉइंट के नीचे खाई में लटका हुआ मिला है।

पुलिस की जांच जारी-

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की रात को पुलिस को युवक का शव खाई में मिला। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएस की टीम ने गुरुवार को खाई से शव निकालने का प्रयास किया मगर अंधेरा अधिक होने के कारण टीम इसमें सफल नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान रजत भल्ला पुत्र कश्मीरी लाल निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी-रानीबाग-भीमताल मार्ग पर सुसाइड पॉइंट के पास बुधवार से ही एक बाइक खड़ी हुई थी। कुछ लोगों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। अब युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। जिसके बाद से पुलिस की जांच जारी है।

Exit mobile version