Site icon Khabribox

नैनीताल: जिला बार संघ का कार्यकाल पूरा होने पर बार संघ की हुई बैठक, शरद चंद्र शाह बनें जिला बार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिला बार संघ का कार्यकाल पूरा होने पर बीते कल सोमवार को बार के सभा कक्ष में बार संघ की बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक का आयोजन

जिसमें सर्व सहमति से बार की नई कार्यकारिणी का गठन में शरद चंद्र शाह बार के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किए गये। जिला बार की नई कार्यकारिणी में गठन हेतु नीरज शाह को चुनाव अधिकारी व दीपक रुवाली को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।

बैठक में रहें उपस्थित

बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रकाश के संचालन में गिरीश खोलिया, पंकज कुलौरा, तरुण चंद्र, प्रदीप परगई, अनिल हरनवाल, हितेश पाठक, पंकज कुमार, अनिल बिष्ट, शंकर चौहान, भगवत जंतवाल, कैलाश बलोटिया, नागेंद्र बर्गली, रवि कनवाल व पुलक अग्रवाल आदि बार के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version