Site icon Khabribox

नैनीताल: “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर एसएसपी व नैनीताल पुलिस ने ली गई राष्ट्र की एकता की‌ शपथ, आयोजित हुई दौड़, यह रहें विजेता

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में आज कार्यक्रम आयोजित हुए। 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस को दीपावली होने के चलते आज कार्यक्रम आयोजित हुए।

दिलाई यह शपथ

इस मौके पर प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में सभी अधिनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को राष्ट्रीय की एकता एवम अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। साथ ही एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में  में Run For Unity theme के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा आज हल्द्वानी शहर में दौड़ का आयोजन किया गया। RUN FOR UNITY को प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नैनीताल से मल्लीताल रिक्शा स्टैंड तक Run For Unity प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
जिसमें ओपन केटेगरी में छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों (लगभग 180 लोगों) द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।

यह दौड़ 02 कैटिगरी में हुई:–

✅ 3 km (open)
✅5 km(open)

दौड़ में निम्नलिखित व्यक्ति विजई घोषित हुए

➡️ 03 किमी जूनियर
बालक वर्ग में–मेहताब
बालिका वर्ग में–मेघा गोस्वामी

➡️ 05 किमी सीनियर
पुरुष वर्ग में–सुरेंद्र सिंह बिष्ट
महिला वर्ग में–अंजली फर्त्याल

➡️ क्रॉस कंट्री
नीमा बिष्ट(64 वर्ष)
गिरीश बिष्ट(62 वर्ष)

Exit mobile version