Site icon Khabribox

नैनीताल: “ऑपरेशन रोमियो”: 40 हुड़दंगियों और मनचलों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, लिया यह एक्शन

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया गया है।

इतने लोग आए चपेट में

इसी क्रम में दिनांक 14.12.2024 को सायंकाल 08:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक हल्द्वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी की गई। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, थानाध्यक्ष मुखानी, थानाध्यक्ष काठगोदाम सहित अन्य पुलिसकर्मियों और पीएसी बल के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने क्रियाशाला रोड, आईटीआई रोड, कालाढूंगी रोड और लामाचौड़ के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और बिना कारण मोटरसाइकिल से हो-हल्ला करने वाले कुल 40 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की कार्यवाही

जिसके बाद गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई। इसके साथ ही, भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई और उन्हें परामर्श के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Exit mobile version