उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पूरे देश में बड़े पैमाने पर पान मसाले बिक रहे हैं। जिसमें अब लोग भगवान की फोटो लगाकर धर्म का अपमान कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है । 1 मार्च को शिवरात्रि का पर्व मनाया गया। जिस पर एक कंपनी ने एक अखबार में अपने उत्पाद बाहुबली पान मसाला का एक विज्ञापन जारी किया है । जिसमें उन्होंने “भोले के संग सब बाहुबली दबंग” जैसी टैगलाइन दी है। जिसका कड़ा विरोध किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहीं यह बात-
इसी संबंध में नैनीताल में भी लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और ज्ञापन के जरिए कार्यवाही की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि दिनांक 01-03-2022 को जिस दिन हिंदुओं का धार्मिक पर्व महाशिवरात्रि मनाया जा रहा था ठीक उसी दिन दिनांक 01-03-2022 को एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में पान बहार कंपनी द्वारा अपने उत्पाद बाहुबली पान मसाला का प्रचार करने से हमारे आराध्य भगवान शिव को अपने पान मसाले (नशे) के विज्ञापन में गलत तरह से अंकित किया गया व विज्ञापन में यह भी लिखा गया है की “भोले के संग सब बाहुबली दबंग’ जो की हमारे आराध्य भगवान शिव की गरिमा पर एक बहुत बड़ा प्रहार है व हमारे आराध्य भगवान शिव को नशे से जोड़कर उनका अपमान किया गया है। वह साथ साथ हमारे आराध्य भगवान शिव को नशे से जोड़कर भगवान शिव की छवि को जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे आराध्य भगवान शिव को नशे के साथ जोड़कर युवा वर्ग को भी इस विज्ञापन के माध्यम से गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उक्त कंपनी पान बहार के जिम्मेदार अधिकारियों व इस पान बहार कंपनी के मालिक के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की हैहै