नैनीताल: गणतंत्र दिवस पर लोगों को निशुल्क मिलेगा चिड़ियाघर में प्रवेश

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर चिड़ियाघर में दर्शकों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश

इस मौके पर उपजिलाधिकारी धारी केएन गोस्वामी ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह आठ बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। नैनीताल के मल्लीताल फ्लैट में पूर्वाह्न 11 बजे से पुलिस परेड का आयोजन किया जाएगा। छोटे बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नैनीताल चिड़ियाघर में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण निकायों में 26 जनवरी तक स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।