Site icon Khabribox

नैनीताल: स्कॉर्पियो में तीन कट्टों में 35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

स्कार्पियों वाहन से  गॉजे की तस्करी,करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को  पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।

    03 युवकों को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में आज दिनॉक- 27.02.2023 को स्कॉर्पियो वाहन से गॉजे की तस्करी कर रहे 03 युवकों को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार  किया है।

3 कट्टो में करीब 35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

    
प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पी0 डब्लू0डी0 कार्यशाला के सामने रानीखेत रोड लखनपुर में एक स्कॉर्पियों UA-08-J-0016 जो कि सड़क के किनारे खड़ी थी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।  पुलिस को देख एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगा जिसको पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी में वाहन के पीछे रखे व गाड़ी की डिग्गी में छुपाकर बनाये गये बाक्स के अन्दर से 3 कट्टो में करीब 35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, वाहन सीज

     तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में एफआई0आर0 सं0- 101/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। वाहन सीज किया गया। एसएसपी नैनीताल  ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹5000 ईनाम की घोषणा की है।

अभियुक्त

1-धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बाबू उम्र 22 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम सक्कनपुर तहसील रामनगरली जिला नैनीताल

2-पलविन्दर सिंह उर्फ रवि उर्फ हैप्पी उम्र 21 वर्ष पुत्र दिलबाग सिंह निवासी हिम्मतपुर ब्लाक रामनगर जिला नैनीताल

3-विनोद सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी सुन्दरिया छोटा ललितपुर तहसील थलीसैण्ड जिला पौड़ी गढ़वाल

गिरफ्तारी टीम-

1- प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी
2- व0उ0नि0 अनीस अहमद
3- एएसआई मीना आर्या
4- हे0कानि0 हेमन्त सिंह
5-कानि0 गगन भण्डारी
6-कानि0 संजय सिंह
7-कानि0 आरिफ अली

Exit mobile version