Site icon Khabribox

नैनीताल पुलिस कप्तान मीणा का अराजकतत्वों और  लापरवाह चालकों पर चला चाबुक, सार्वजनिक स्थानों पर जाम टकराने, माहौल खराब करने वाले 91 लोगों को विरुद्ध हुई कार्यवाही

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस का अभियान

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा देर रात्रि चैकिंग अभियान/छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों, होटल, ढाबों में शराब पीकर, अकारण सड़कों पर घूमने वाले व हुड़दंग करने वाले 91 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। वहीं सभी थाना प्रभारी/यातायात निरीक्षक, सीपीयू द्वारा चैकिग अभियान चलाकर 442 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर *107500 रुपये जुर्माना जमा* करवाया गया।

चालान- 442 वाहन

• बिना हेलमेट- 54
• तीन सवारी- 06
• रेट्रो साइलेंसर- 01
• बिना नम्बरप्लेट- 11
• काली फ़िल्म- 01
• अन्य- 369

● सीज- 32
(01 बस, 03 भारी वाहन, 07 टैक्सी वाहन,  02 रिक्शा, 19 मो0सा0)
● DL निरस्तीकरण- 40

Exit mobile version