Site icon Khabribox

नैनीताल: पुलिस ने जंगल में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 08 लोग पकड़े, भेजा जेल

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नशे के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान जारी है। साथ ही नशे से दूर रहने के लिए भी पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी क्रम में दिनांक 17.08.24 को रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि आमडण्डा जंगल‌ में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो कुछ लोग जंगल के अन्दर घेरा बनाकर जुआ खेलते हुए दिखायी दिये जिन्हें तत्काल मौके पर घेरकर पकड़ लिया। क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 08 व्यक्तियों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने पर गिरफ्तार किया गया है।
    
नकदी बरामद की

मौके पर अभियुक्तगणों की 02 स्कूटी व 03 मोटर साइकिल व‌ एक ताश की गड्डी व 15 नयी गड्डीयां तथा फड़ पर बिखरे कुल 2,48,200 रुपये नगद बरामद किये है। गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताया कि विवेक निवासी रानीखेत रोड व राहुल निवासी इन्द्राकालोनी रामनगर उक्त स्थान पर जुआ कराते हैं तथा प्रतिदिन जुआ खेलने के लिए 1000 लेते हैं।
    
वाहन किया सीज

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रामनगर में  मुकदमा एफआईआर नं0 253/24 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामद वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण

(1)- सुजल कुमार पुत्र गणेश राम निवासी आमडण्डा खत्ता थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष ,
(2)- राजेश जोशी पुत्र स्व0 अम्बादत्त जोशी निवासी पम्पापुरी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष ,
(3)- प्रेम चन्द्र पुत्र मोर मुकुट निवासी कालाढूंगी बाजार थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 61 वर्ष,
(4)- राजकुमार पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी वार्ड नं0-05 गदरपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उम्र 49 वर्ष,
(5)- अमीर अहमद पुत्र इब्राहिम निवासी ब्लाक रोड खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 52 वर्ष,
(6)- कैलाश नेगी पुत्र स्व0 विजय सिंह नेगी निवासी दुर्गापुरी नियर PWD कालोनी रामनगर उम्र 42 वर्ष,
(7)- ललित डोगरा पुत्र उत्तम चन्द्र निवासी भवानीगंज थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 42 वर्ष,
(8)- नितिन पुत्र दयाकिशन निवासी भवानीगंज दुर्गा मन्दिर के पास रामनगर उम्र 28 वर्ष

गिरफ्तारी- टीम रहीं शामिल

1- व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस कोतवाली रामनगर 
2- व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल कोतवाली रामनगर 
3- उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी कोतवाली रामनगर 
4- हे0का0 तालिब हुसैन कोतवाली रामनगर 
5- हे0का0 नसीम अहमद कोतवाली रामनगर 
6- कानि0 महबूब आलम कोतवाली रामनगर

Exit mobile version