Site icon Khabribox

नैनीताल के पुलिस मुखिया प्रहलाद मीणा का नशे के सौदागरों पर जबरदस्त प्रहार, भारी मात्रा में लाखों की अफीम के साथ 02 तस्कर SOG की गिरफ्त में

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में  दिनाँक- 11/03/2025 को पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान रामलीला ग्राउंड के पास हीरो एचएफ डीलक्स UK 18R-1301 को रोककर चैक किए जाने पर बाइक में सवार 02 युवकों अतुल सागर पुत्र राजेंद्र सागर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर पोस्ट ढकिया नंबर वन 1 थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर व बलविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हजीरा गांव बरहनी थाना बाजपुर को कब्जे से 445 ग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने बताया कि ये लोग अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी के युवाओं को बेचने की फिराक में थे, इससे पहले गिरफ्तार हो गए। इस संबंध में भी जांच जारी है।दोनों अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में  एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

● उ0नि0 संजीत राठौर एसओजी प्रभारी
● उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंडी
● अपर उ0नि0 मानसिंह
● हे0 का0 ललित श्रीवास्तव SOG
● का0 संतोष बिष्ट SOG
● का0 प्रकाश बड़ाल हल्द्वानी कोतवाली

Exit mobile version