Site icon Khabribox

नैनीताल: चप्पे-चप्पे में पुलिस चला रहीं चैकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालक आए चपेट में, 17 अराजकतत्वों पर भी कार्यवाही

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है।

पुलिस की चेकिंग अभियान

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी शहर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के साथ-साथ होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 611 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 116 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वाले 17 अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया।

Exit mobile version