Site icon Khabribox

नैनीताल: पुलिस ने सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए चलाया चैकिंग अभियान, 358 चालकों के विरूद्व की कार्यवाही

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जनपद में चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के पर्यवेक्षण में समस्त थाना/चौकी/यातायात एवं सीपीयू प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बेपरवाह चालकों के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जारी है यह अभियान

इसी क्रम में जनपद स्तर पर वाहन चैकिंग के दौरान कुल 358 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए तेज गति से वाहन चलाने वाले- 12 चालकों, नशे में वाहन चलाने वाले- 07, मोबाईल से बात करते हुए वाहन चलाने वाले- 15 चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 30 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की गयी, जिन्हे के 1,56,500 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। अभियान लगातार जारी है।

Exit mobile version