Site icon Khabribox

नैनीताल: पुलिस ने इन स्कूलों में लगाई जागरुकता पाठशाला, नशे के बताएं दुष्परिणाम

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में पुलिस का नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान जारी है।

जागरूकता अभियान

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक भवाली डी0आर0 वर्मा व SSI श्री प्रकाश मेहरा द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज खैरना, आयुष्मान कोन्वेन्ट स्कूल गरमपानी द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव महोत्सव  में,थानाध्यक्ष खन्स्यु विजयपाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज अधौड़ा, थाना बेतालघाट के उ0नि0 हरि राम द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी द्वारा पुलिस टीम द्वारा आईवीआरआई केंद्रीय विद्यालय मुक्तेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़पानी,  राजकीय इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर, सुशीला तिवारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर, थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी द्वारा NSS के बच्चों को नशे से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया। तथा नशा नहीं करने के संबंध में जागरूक किया गया। नशे का अवैध कारोबार करने वालो की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया। इसके अतिरिक्त साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया।

Exit mobile version