Site icon Khabribox

नैनीताल: पुलिस टीम का एक्शन, फर्जी प्रमाण प्रस्तुत कराकर अभियुक्त को जमानत दिलाने में मदद करने वाले को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में पूर्व के मुकदमे में फर्जी ज़मीनामों को प्रस्तुत कर जमानत ली गई अभियुक्त के विरुद्ध थाना तल्लीताल में पंजीकृत मु.अ.स. 04/2025 धारा 61(2)(a)/229(1)/318(4)/338/339/340 बीएनएस में अभियुक्त राहुल गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग निवासी भोलरोड मुल्तानगर थाना टी.पी.नगर मेरठ यूपी की फर्जी प्रमाण प्रस्तुत कराकर अभियुक्त राहुल गर्ग को जमानत दिलाने में मदद करने वाले रवि कुमार जैन उम्र 35 वर्ष पुत्र दिनेश जैन निवासी गली नंब-2 मुल्ताननगर भोलरोड थाना टी.पी.नगर मेरठ को मेरठ से 25.02.25 को गिरफ्तार किया। जिसे
भेजा जेल

जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेजा गया है।

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

उ0नि0 सतीश उपाध्याय
कानि0 राहुल कुमार

Exit mobile version