नैनीताल: पुलिस का “ऑपरेशन रोमियो” अभियान, एसएसपी ने पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार “ऑपरेशन रोमियो” अभियान जारी” है। साथ ही हल्द्वानी में गौलापार, पनचक्की, दमुआढ़ूंगा में भी अभियान जारी‌ है।

दिए जरूरी निर्देश

इसी क्रम में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा बुधवार को मल्लीताल थाने पहुँचे और पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया।
● ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर
● अराजकता फैलाने वालों पर
● सार्वजनिक जगह पर शांति भंग करने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी।