Site icon Khabribox

नैनीताल: पहाड़ की वादियों में पंहुचे 12वीं फेल के रीयल हीरो IPS मनोज शर्मा, पत्नी संग उठाया सरोवर नगरी की सुंदरता का लुत्फ

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। मई का महीना है। बड़ी संख्या में नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रहीं हैं। इसी बीच कुछ समय पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 12वीं फेलके रीयल हीरो मनोज शर्मा पत्नी श्रद्धा जोशी संग नैनीताल पंहुचे है। वह अभी सीआइएसएफ में डीआइजी है जबकि श्रद्धा महाराष्ट्र पर्यटन विभाग में प्रबंध निदेशक है।

नैनीताल पंहुचे आईपीएस मनोज शर्मा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज बुधवार को वह वापस लौट जाएंगे। नैनीताल में उन्होंने प्राकृतिक सुंदरता और नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठाया। इसके अलावा दोनों ने नैनीताल के पर्यटन स्थलों की सैर की, साथ ही प्रशंसकों को ऑटोग्राफ व फोटोग्राफ दिया।

शेयर किए खास किस्से

आईपीएस मनोज शर्मा ने बताया कि फिल्म के जरिए, जो लोकप्रियता व लोगों का प्यार उन्हें मिला, उसे कभी भुलाए नही भुलाया नही जा सकता। इसके अलावा उन्होंने अपने जीवन के रोचक किस्से भी सुनाए। उन्होंने नयनादेवी मंदिर में पूजा अर्चना की जबकि मॉलरोड के अलावा कई अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया।

Exit mobile version