Site icon Khabribox

नैनीताल: सड़क हादसे में रेस्टोरेंट संचालक की मौत

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में इन दिनों हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । शनिवार को अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत हो गई । हादसे के बाद से व्यापारी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

नैनीपुल के सामने हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सुयालबाड़ी निवासी नवीन सुयाल  (38) पुत्र टीका राम सुयाल अपनी बाइक से ल्वेशाल से सुयालबाड़ी की ओर आ रहे थे । नैनीपुल  के सामने पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए । जिसके बाद उन्हें सिएचसी सुयालबाड़ी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया और रास्ते में नवीन ने दम तोड़ दिया ।

क्षेत्र में शोक की लहर

बताया जा रहा है कि नवीन सुयालबाड़ी में रेस्टोरेंट चलाता था। वे काफी विनम्र स्वभाव के थे । हादसे के बाद से परिवार समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।

Exit mobile version