Site icon Khabribox

नैनीताल: सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान, किया जा रहा जागरूक, नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध हो रही कार्यवाही

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी/ यातायात प्रभारियों को सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आमजनमानस को जागरूक किये जाने के साथ-साथ जनपद में प्रभावी यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु (शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरलोडिंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट,ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग व नाबालिग द्वारा वाहन चलाने आदि) मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। 
      
पुलिस की कार्यवाही

उक्त अनुपालन में लगातार जनपद पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों को लगता है रैली, गोष्ठियों, सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नियमों को न मानने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी चैकिंग के दौरान 224 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 06 वाहन सीज, 12 चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 1,09,500 रुपये का संयोजन जमा करवाया गया।

Exit mobile version