Site icon Khabribox

नैनीताल: युवक के पास से बरामद हुई स्मैक, हुआ गिरफ्तार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

नशे के विरूद्ध पुलिस का अभियान

इसी क्रम में हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल, सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी भवाली के निर्देशन में जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अर्चित कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी श्याम खेत रोड भवाली जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष को स्कूटी संख्या UK01B5423 से स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 3.25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया है ।
   
किया गिरफ्तार

उक्त के विरुद्ध थाना भीमताल  में मुकदमा अपराध संख्या – 38/2024 धारा 8/21/60 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है ।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- उ0नि0 गगनदीप सिंह (प्रभारी चौकी सलङी)
2- हे0क0 दीप कुमार
3- रि0का0 सुमित कुमार

Exit mobile version