Site icon Khabribox

नैनीताल: एसएसपी प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में बरामद हुई लाखों की स्मैक, हत्थे चढ़े दो तस्कर

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध अभियान के साथ सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए गए हैं।

पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड व थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एमवीआर गेट से चोरगलिया की ओर 02 युवकों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों मौ0 आमिर पुत्र मुशर्फ हुसैन निवासी मौ0 खेड़ा, कब्रिस्तान के पास थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष व मौ0 मोहीद पुत्र मौ0 शाहिद निवासी खेड़ा मौहल्ला थाना अमरिया जिली पीलीभीत उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष के  खिलाफ थाना चोरगलिया में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि स्मैक जलालाबाद उ0प्र0 से खरीदकर अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी के युवाओं को बेचने ला रहे थे, पुलिस चैकिंग में पकड़े गए।

पुरस्कार की घोषणा

जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तारी टीम को 2500/रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- एसओजी प्रभारी संजीत राठौड
2- SI बलबीर सिंह राणा 
3- हेड कानि0 ललित श्रीवास्तव SOG
4- कानि0 उत्तम सिंह
5- का0 सन्तोष बिष्ट SOG

Exit mobile version