Site icon Khabribox

नैनीताल: 600 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। खैरना पुलिस और एनटी ड्रग्स टास्क फोर्स नैनीताल की टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक से 600 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी के कब्जे से 600 ग्राम चरस बरामद

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि खैरना थाना प्रभारी दिलीप कुमार और एनटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने सोमपाल निवासी खबरिया थाना मूंढापांडे के पास से 600 ग्राम चरस बरामद की। बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने रानीखेत के लिए एक युवक से चरस खरीदी थी। आरोपी चरस को ऊंची कीमत पर बेचने के लिए मुरादाबाद ले जा रहा था।

मौजूद रहे

एसएसपी पंकज भट्ट ने टीम को 2500 रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में अमनदीप सिंह, सोनू सिंह, राजेंद्र जोशी, अरविंद कार्की, जगदीश धामी मौजूद रहे।

Exit mobile version