Site icon Khabribox

नैनीताल: ज्वेलरी शॉप में एसपी सीटी ने किया निरीक्षण, दिए यह जरूरी निर्देश

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में पुलिस का लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी है।

किया निरीक्षण

इसी क्रम में दिनांक 05.09.2024 को प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों में स्थापित ज्वैलरी शोरुम/शॉप का सुरक्षा के दृष्टिगत औचक निरीक्षण कर निरीक्षण के दौरान शोरूम संचालकों/मालिकों से सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर सुरक्षा सम्बन्धित हिदायत दी गई।

इन चीजो का रखें ध्यान

इसके साथ ही शोरूमों में Emergency/ पुलिस अधिकारियों के नम्बर अंकित‌ किये जाने, डायल-112/फायर सर्विस आदि महत्वपूर्ण इमरजेन्सी नंबर अंकित करें। शोरुम के बाहर कम से कम 01 सीसीटीवी कैमरे का रोड की तरफ Proper Facing हो तथा कैमरा Night Vision युक्त हो। सीसीटीवी/बिजली/पानी तथा अन्य मैनटेन्स से सम्बन्धित कार्य करने आने वाले व्यक्तियों का भी सत्यापन कर उनकी डिटेल रखी जाए।
    

Exit mobile version