Site icon Khabribox

नैनीताल: कोतवाली रामनगर के निरीक्षण पर पंहुचे एसएसपी, दिए यह सख्त निर्देश

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बीते कल दिनांक 28.10.2024 को कोतवाली रामनगर का वार्षिक निरीक्षण किया।

थाने के सभी भवन, कार्यालय व मालखाने का किया भ्रमण व निरीक्षण

जिसमें सबसे पहले अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा सलामी गार्द समेत थाने के सभी भवन, कार्यालय व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करवाया गया। यहां एसएसपी ने थाना अभिलेखों को चैक किया। सभी अभिलेख अध्यावधिक पाए गए। थाना परिसर में स्थित भवनों का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी को पुराने भवनों के नवीकरण हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया।  प्रभारी निरीक्षक को सभी माल मुकदमाती का मा०न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर उचित प्रक्रिया द्वारा शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

दिए यह निर्देश

▪️थाने में मौजूद शस्त्रों एवम् सामग्री को जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। उपकरणों की क्रियाशीलता का परीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वार्षिक फायरिंग में थाने में उपलब्ध शस्त्रों का उपयोग किया जाय, जिससे ये लागतार क्रियाशील बने रहें। कहा कि मुख्यालय से निर्गत दिशा निर्देशों का बेहतर रखरखाव करें। अपराध रजिस्टर चेक किया गया। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वारंटी/ ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित करें, सुरागरसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। थाने के cctns कार्यालय का निरीक्षण किया। ऑनलाइन fir और जीडी की प्रविष्टियों को जांचा गया। अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि चालानी कार्यवाही बढ़ाएं। कोतवाली में नियुक्त कर्मियों से शस्त्र जुड़वाए और खुलवाए गए। प्रभारी निरीक्षक से एंटी राइट उपकरण का परीक्षण भी करवाया गया।

निरीक्षण के उपरांत कोतवाली में पुलिस कर्मियों का सम्मेलन

➡️  निर्देशित किया गया कि टारगेट ओर पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग की जाय।

➡️  सभी को अच्छी ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कहा गया कि सभी पुलिस कर्मी आपस में तालमेल ओर मनोयोग के साथ ड्यूटी करें। एक दूसरे पर काम टालने वाली प्रवृति को न अपनाएं।

➡️समाज में बढ़ रहे नशे पर अंकुश लगाना हमारी जिम्मेदारी है। कार्ययोजना बनाकर नशे के तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।

➡️ सभी पुलिस कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें। महिला पुलिस कर्मी भी रात्रि ड्यूटियों में अपनी सहभागिता दें।   महिला सुरक्षा के लिए बढ़ चढ़कर अपना योगदान दें।

Exit mobile version