Site icon Khabribox

नैनीताल: एसएसपी प्रहलाद मीणा की सराहनीय पहल, “ऑपरेशन स्माइल” लौटा रही अपनों से बिछड़े परिजन, अब तक इतने गुमशुदाओं की बरामदगी

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून द्वारा जारी आदेश- निर्देशो के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चल रहा है।

पुलिस का अभियान

जो दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक चल रहा है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल प्रकाश चंद्र‌ के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू उ0 नि0 मंजू ज्याला के नेतृत्व में “ऑपरेशन स्माइल” के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों/नाबालिकों को अथक प्रयास के बाद बरेली, टाडा पीलीभीत, जनपद नैनीताल आदि स्थानों से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

23 गुमशुदा महिला, पुरुष एवम बच्चों को सकुशल बरामद

जिसमें दिनांक 15 अक्टूबर से अब तक ऑपरेशन स्माईल टीम ने कुल- 23 गुमशुदा (पुरुष– 11, महिला– 09, बालक– 02, बालिका –01) को सकुशल उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1 उ0 नि0 मंजू ज्याला 
2 HC भूपेंद्र बिष्ट 
3 HC गीता कोठारी
4 का0 मनोज यादव
5 का0 महेंद्र भोज
6 म0 का0 दीपा सिंह

Exit mobile version