नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस का अभियान
इसी क्रम में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दिनांक- 05.03.2025 को एसओजी व थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास के पास भट्टक्रेन सर्विस दुकान के पास हल्द्वानी से अभियुक्त मो० अनस उर्फ गुल्ला उम्र 22 वर्ष पुत्र अब्दुल गफूर निवासी लाईन न० 04 बंजारान मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के कब्जे से 75 अदद Buprenorphine नशीले इंजेक्शन 02 ml में 75 अदद PAKAVIL 10 ML अवैध इन्जेक्शन तथा मौ० मुशीर उम्र 23 वर्ष पुत्र मौ० नईम निवासी लाईन न० 16 बनभूलपुरा जिला नैनीताल के कब्जे से 50 अदद Buprenorphine
नशीले इंजेक्शन 02 ML व 50 अदद PAKAVIL 10 ML कुल- 250 इन्जेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों के विरुद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न० 65/2025 धारा- 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
नगद इनाम की घोषणा
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल
1- व0उ0नि0 रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी
2. उ0नि0 संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी
3. अ0उ0नि0 अशोक जोशी- कोतवाली हल्द्वानी
4. हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव एसओजी
5. कानि0 सन्तोष बिष्ट एसओजी
6. कानि0 चन्दन नेगी एसओजी
7. कानि0 अरूण राठौर कोतवाली हल्द्वानी
8. कानि0 प्रकाश कार्की कोतवाली हल्द्वानी