Site icon Khabribox

नैनीताल: एसएसपी के सख्त निर्देश, अलर्ट मोड पर पुलिस बल, चप्पे-चप्पे में गश्त व चेकिंग अभियान जारी

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में त्योहारी पर्व के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके लिए एसएसपी के निर्देश पर नैनीताल पुलिस की गश्त व चैकिंग अभियान जारी है।

पुलिस का चेकिंग अभियान

इसी क्रम में एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है। एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना चौकी प्रभारियों व पुलिस बल द्वारा विभिन्न स्थानों पर गश्त एवं चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अराजकतत्वों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे त्योहारों के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

Exit mobile version