Site icon Khabribox

नैनीताल: काली पट्टी बांधकर छात्र नेताओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी, जानें वजह

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में आज कुमाऊं विश्वविद्यालय में 19वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ।

उच्च शिक्षा मंत्री का छात्रों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि बनकर आ रहे उच्च शिक्षा मंत्री का छात्रों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। जिस पर उनके विरोध पर आज सोमवार को छात्र नेता नैनीताल डांठ पहुंचे। छात्र संघ चुनाव न कराए जाने से नाराज छात्र नेताओं ने काला कपड़ा बांधकर उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। जिस पर पुलिस ने दर्जन भर छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान छात्रों ने कहा कि वह धन सिंह रावत का विरोध आगे भी करेंगे।

Exit mobile version