Site icon Khabribox

नैनीताल: हल्द्वानी जा रहें युवक की बिगड़ी तबीयत, भवाली में तोड़ा दम

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। केमू बस से शुक्रवार शाम बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहें एक युवक की तबियत खराब होने पर‌ मौत हो गई।

युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार बलवीर सिंह (30) निवासी बागेश्वर शुक्रवार को केमू बस से हल्द्वानी जा रहा था। भवाली के सेनिटोरियम भूमियाधार के बीच बलवीर के सीने में अचानक दर्द हुआ। बस में सवार यात्रियों ने 108 को फोन कर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भिजवाया जहां युवक ने दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है।

Exit mobile version