Site icon Khabribox

नैनीताल: बारिश से दस फीट पहुंचा नैनी झील का जलस्तर

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर जारी है। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर मलबा आने से जनजीवन प्रभावित हुआ है, तो वहीं नैनी झील के लिए बरसात वरदान साबित हो रही है। झील का जलस्तर शनिवार को दस फीट पहुंच गया है। मानकों के आधार पर 11 फीट में झील के निकासी द्वार खोल दिए जाएंगे।

पूरे दिन भर नैनीताल में रहा बारिश का दौर

शनिवार सुबह से ही नैनीताल में बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कोहरे ने भी दस्तक दी। शाम के समय कुछ देर के लिए जरूर मेघ थम गए लेकिन दिनभर जनजीवन प्रभावित रहा। जिला मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नैनीताल में अधिकतम तापमान 19 जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Exit mobile version