नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। बीते दिनों चोरों ने एक बंद घर से हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
50 हजार की नकदी और लैपटॉप हुए चोरी
पुलिस को दी तहरीर में आर के टैंट हाउस रोड निवासी मोहन महतोलिया ने बताया कि 30 अगस्त को वह अपने निजी काम से कहीं बाहर गया था। इसी बीच 9 सितंबर को जब वापस घर आया तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर से 50 हजार की नगदी व एक लेपटॉप चोरी हुए थे।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
एसओ रमेश बोहरा ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।