Site icon Khabribox

नैनीताल: इन पांच कनिष्ठ लिपिकों का हुआ प्रमोशन, बनाया गया यातायात निरीक्षक

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल मंडल में तैनात पांच कनिष्ठ लिपिकों का प्रमोशन किया गया है।

जारी हुआ पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी ने सोमवार को पत्र जारी किया। जिसमें बताया कि पांच कनिष्ठ लिपिकों का प्रमोशन कर सहायक यातायात निरीक्षक बनाया गया है। जिसके बाद उन्हें तैनाती भी दे दी गई है। एक सप्ताह तक इन्हें चेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिसमें

📌📌सुरेंद्र कुमार को रुद्रपुर से काशीपुर डिपो भेजा गया है।
📌📌श्रवण कुमार को काठगोदाम कार्यशाला से मंडलीय प्रबंधक कार्यालय भेजा गया है।
📌📌राकेश कुमार को रामनगर से भवाली-नैनीताल डिपो भेजा गया है।
📌📌जगदीश सिंह नेगी को अल्मोड़ा से बागेश्वर डिपो भेजा गया है।
📌📌पूरन सिंह राणा को काठगोदाम डिपो से हल्द्वानी डिपो भेजा गया है।

Exit mobile version