नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के भीमताल में पकड़ी गई बाघिन के सैंपल की डीएनए जांच के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूआईआई) आफ इंडिया को भेजे गए हैं।
जांच को भेजे सैंपल
मिली जानकारी के अनुसार जंगलात ने पकड़ी गई बाघिन को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में रखा है। इसके बाद वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया में भीमताल में हमले की घटनाओं के समय मिले सैंपल से मिलान किया जाएगा। इसके बाद स्थिति साफ होगी। वही इसके साथ ही भीमताल क्षेत्र में पहले की तरह ही सुरक्षा को रखा गया है।