Site icon Khabribox

नैनीताल: कॉर्बेट के जोनों में अब महंगा हुआ सफर, जिप्सी किराये में हुई इतने फीसदी बढ़ोतरी

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर में अब कार्बेट पार्क का सफर महंगा हो गया है। बीते कल मंगलवार एक अप्रैल से यह नये शुल्क लागू हो गये है।

यह शुल्क हुआ महंगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न जोन में घूमने के लिए अब ज्यादा पैसे देने होंगे। जिप्सी किराये में बुधवार से 16 फीसदी की वृद्धि हुई है। इससे पहले वर्ष 2021 में जिप्सी किराया बढ़ाया गया था। जिसमे डे-सफारी के लिए 200 रुपये प्रति जिप्सी का शुल्क बढ़ाया गया है। बिजरानी का शुल्क 2500 रुपये से बढ़कर 2700 कर दिया गया है। झिरना, ढेला, दुर्गादेवी व गिरिजा पर्यटन जोन का शुल्क 2800 से तीन हजार रुपये किया गया है।
पर्यटन जोन नया किराया
बिजरानी 2700
झिरना 3000
ढेला 3000
दुर्गादेवी 3000
गर्जिया 3000

वेबसाइट में देखें जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्बेट की वेबसाइट में भी जिप्सियों के नये शुल्क की संशोधित सूचना अपलोड कर दी गई है। इसमें कालागढ़ के पाखरो व सोनानदी पर्यटन जोन के जिप्सी का संशोधित शुल्क शामिल नहीं है। जीप सफारी या घूमने फिरने के लिए यात्रा jimcorbetttravels.com ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Exit mobile version