Site icon Khabribox

नैनीताल: बाइक दौड़ा रहें दो नाबालिग आए पुलिस की पकड़ में, हुई यह कार्यवाही

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा‌ ने पुलिस टीम ने डांट चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाया।

पुलिस का अभियान

इस दौरान 02 नाबालिग बच्चे एक मोटरसाइकिल UK-04J-9457 पर सवार होकर तल्लीताल बाजार की ओर जा जा रहे थे। जो नाबालिक प्रतीत हो रहे थे। दोनों ने अपनी उम्र 17-17 वर्ष बताई और बताया कि वे इंटर के छात्र हैं। वाहन स्वामी का पता कर नाबालिग को वाहन चलाने देने पर वाहन स्वामी विजय मण्डल पुत्र विमल निवासी बिन्दुखत्ता लालकुआं के विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 199ए के तहत एफआईआर पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version