Site icon Khabribox

नैनीताल: जंगल में अवैध शराब बना रहें दो लोग पकड़े, रबड़ की ट्यूबों से भारी मात्रा में बरामद हुई शराब

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरान्त प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके तहत भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग बनखण्डी मन्दिर के पास जंगल क्षेत्र कालाढूंगी से 02 व्यक्तियों को अवैध कच्ची शराब बनाते समय मय शराब भट्टी 02 लोहे के ड्रम अन्य शराब बनाने के उपकरण मय 03 काले रंग की रबड़ ट्यूबों में अन्दर लगभग 210 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनों के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में धारा 60(1) ,60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण

(1) अमरजीत सिंह उर्फ राजू पुत्र स्व0 दर्शन सिंह निवासी मौहली जंगल, केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष।
(2) महेन्द्र सिंह उर्फ कालू पुत्र बुद्ध सिंह निवासी मौहली जंगल, केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

1- 210 लीटर अवैध कच्ची शराब
2- 02 लोहे के ड्रम
3- 02 मिट्टी के मटके
4- 02 प्लास्टिक के पाईप
5- 02 एल्मुनियम के पाईप
6- 01 कनस्तर टिन
7- 01 प्लास्टिक का डिब्बा आदि

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

1- उपनिरीक्षक नीशू गौतम
2- हेड कानि0 लेखराज सिंह
3- कानि0 अशोक कुमार
4- कानि0 रविन्द्र सिंह
5- कानि0 परमजीत सिंह
6- कानि0 हीरा राम

Exit mobile version