नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रामनगर में नेहरू युवा केंद्र की ओर से पीपलसाना, थारी, मालधन, कांदला, लंबदारपुरी में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई।
वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
इस वॉलीबाल प्रतियोगिता में मालधन की टीम प्रथम, कांदला द्वितीय, कबड़ी में थारी प्रथम, कांदला द्वितीय, गोला फेंक में बालिका वर्ग में कशिश प्रथम, इंदु बिष्ट द्वितीय, बालक वर्ग में विक्रम प्रथम, राकेश द्वितीय रहे। जिसके बाद प्रतिभागियों को ट्राफी, प्रमाणपत्र और टी शर्ट देकर पुरस्कृत किया गया।