Site icon Khabribox

नैनीताल: एसपी सिटी हल्द्वानी ने वरिष्ठ नागरिकों की सुनी समस्याएं, तत्काल निस्तारण हेतु दिए सख्त निर्देश

आज दिनांक 27-05- 2023 को हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी की मीटिंग हॉल में हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

🔷 सर्वप्रथम उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत करते हुए उनको अपना परिचय देकर जनपद के सभी को महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर को उपलब्ध करवाया गया तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल दिए गए मोबाइल नंबरों पर सूचना देने हेतु अपील की गई।

🔷 वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्याएं सुझाव पूछे गए तो सभी के द्वारा वर्तमान में हल्द्वानी थाना पुलिस की प्रशंसा करते हुए अच्छे कार्यों की सराहना की गई।

🔷 वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डायन 112 पर सूचना देकर अपनी समस्याओं अवगत कराने हेतु के बारे में जागरूक किया गया। तथा बताया गया कि जैसे ही आप डायल 112 को डायल करते ही पुलिस आपकी मदद के लिए तत्पर रहेगी।

🔷 उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने शहर क्षेत्र में कतिपय स्थानों पर अतिक्रमण किए जाने तथा युवा लड़कों के द्वारा नशे की ओर अग्रसारित होना बताया नाबालिकों के द्वारा कार, मोटरसाइकिल चलाने एवं ट्रिपल राइटिंग करने तथा रेट्रो साइलेंसर यूज करने के संबंध में कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया गया।

🔷 एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा चौकी प्रभारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि मैं अपने थाना चौकी क्षेत्र में नशे के प्रति स्थानीय जनता को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार करें साथ ही नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया जिन नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चलाए जाते हैं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

🔷 भैरव देव जोशी वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के द्वारा अवगत कराया गया कि बहुउद्देशीय भवन कार्यालय के सामने उनकी वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था स्थित है जब भी कोई मीटिंग होती है तो उनके संस्था को भी अवगत कराया जाए इस संबंध में हल्द्वानी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वरिष्ठ नागरिकों की मीटिंग ली जानी हो तो संबंधित संस्था को अवगत कराए।

🔷 ऑनलाइन एप्स में प्राप्त होने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

गोष्ठी में रहें शामिल

उक्त गोष्ठी के दौरान हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम महेंद्र प्रसाद एसएसआई हल्द्वानी धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर गुलाब सिंह चौकी प्रभारी मंडी, थाना हल्द्वानी एवं चौकियों के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Exit mobile version