Site icon Khabribox

नैनीताल: विश्वविख्यात कैंची धाम के बाबा नीब करौरी महाराज के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

नैनीताल के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का आज 59वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर आज 15 जून को मेला लगता है। इस अवसर पर नीब करौरी महाराज के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे है। इस बार भक्तों की भीड़ को देखते हुए पहली बार सुबह 5:30 बजे से प्रसाद वितरण किया गया, जिससे भक्तों को कोई समस्या न हो। इससे पहले हर साल प्रसाद वितरण का समय 7 से 7:30 पर होता था।

कैंची धाम का स्थापना दिवस

जून की तपती गर्मी में श्रद्धालु भूख प्यास की परवाह किए बिना कैंची धाम में बाबा नीम करौली जी के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए कदम-कदम आगे बढ़ रहे हैं। गेट खुलने से पूर्व ही एसएसपी पंकज भट्ट ने मोर्चा संभाला है। मेले को शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी नैनीताल व एसपी जगदीश चंद्रा मंदिर के बाहरी गेट पर डटे रहे। जहां से उनकी निगरानी में श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर दर्शन पा रहे हैं। नैनीताल पुलिस बल पूरी निष्ठता से ड्यूटी में तैनात है।

Exit mobile version