Site icon Khabribox

नैनीताल: भारी बारिश के चलते पहाड़ी से हुआ भूस्खलन, देर रात भवाली-अल्मोड़ा हाइवे बंद, वाहनों का रूट डायवर्ट

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं गरमपानी (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कतियागाड़ सुयालबाड़ी के पास बारिश के चलते बीते कल गुरुवार देर रात 9:30 बजे पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है।

डायवर्ट किया वाहनों का रूट

इससे भारी बोल्डर और पत्थर गिर गए जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। पुलिस मौके पर है। जिसके बाद क्वारब पुलिस चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य और कांस्टेबल आनंद राणा, पटवारी ललित मोहन जोशी गौरव रावत और राजेंद्र गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ आने-जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया।

यहां से भेजे वाहन

इस संबंध में क्वारब चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्य ने बताया कि अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को रामगढ़ नथुवाखान होते हुए भवाली की ओर भेजा जा रहा हैं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ आने वाले वाहन रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब होते हुए अल्मोड़ा की तरफ जाएंगे। सड़क बंद होने के चलते बीच में फंसे वाहनों को खैरना होते हुए रानीखेत की तरफ भेजा गया है।

Exit mobile version