Site icon Khabribox

नैनीताल: नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, अवैध 800 पेटी बियर को कैंटर में तस्करी करते हुए 02 शराब तस्कर चढ़े हत्थे

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल द्वारा समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रद एवं बैरियरों में प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में कमित जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में दिनांक 19/8/23 को चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली मय पुलिस टीम एचसीपी जगदीश भारती,कांस्टेबल ललित के द्वारा शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चौकी धानाचूली चेक पोस्ट पर रात्रि समय लगभग 02:10 पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर संख्या uk04 CB0213 को रोकर चेक किया गया तो कैंटर से अवैध रूप से ले जाई जा रही कुल 800 पेटी बियर बटवाइजर बरामद कर 02 अभियुक्त क्रमशः राहुल पुत्र सोमपाल निवासी बरहनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष व अभियुक्त संजय आर्य पुत्र कैलाश आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र-19 वर्ष को हिरासत पुलिस लेकर थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 34/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचली
2- एचसीपी जगदीश भारती
3- कांस्टेबल ललित

Exit mobile version