Site icon Khabribox

नैनीताल: आपदा के बाद से कई समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण

बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के बाद से बेतालघाट ब्लॉक की ग्रामसभा जाख के ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आपदा के इतने दिनों के बाद भी गांव में बिजली ठीक नहीं हो सकी है ।

विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ रहा

आपदा के बाद से विभिन्न ग्रामो और क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । रातीघाट-जाख-घूना मोटर मार्ग पर पुल के बहने से ग्रामीणों को आने जाने  में  काफी समस्या हो रही है ।
ग्रामीण आने जाने के लिए गिरे पेड़ों का सहारा ले रहे हैं । वहीँ भीमताल के मेहरागांव में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण जलस्रोतों और हैंडपंपों के भरोसे बैठे हैं । वहीँ ओखलकांडा के खनस्यूं में भी पानी के इंतजाम में ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
उधर विभाग को ये सब समस्या बताने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।

Exit mobile version